



श्री बंशीधर नगर :- विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर सोमवार को अनुमंडल अस्पताल परिसर से एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रथ को अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. सुचित्रा कुमारी तथा स्वास्थ्य प्रतिनिधि आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ बंशीधर नगर, रमना और विशुनपुरा प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण करेगा।इस मौके पर उपाधीक्षक डॉ. सुचित्रा कुमारी ने बताया कि 11 जुलाई से 31 जुलाई तक अनुमंडल अस्पताल में परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ चलाई जाएंगी, जिनमें पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण तथा अन्य परिवार नियोजन उपायों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही संबंधित दवाएं और परामर्श की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण न केवल परिवार के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए जरूरी है, बल्कि समाज के समग्र विकास में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को छोटे परिवार की महत्ता, विभिन्न परिवार नियोजन उपायों की जानकारी और सरकारी सुविधाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने और उनकी सोच में बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रधान सहायक राजेश कुमार सिंहा, विपेश राज तमांग, लेखा प्रबंधक राजीव कुमार,अनुरंजन पांडेय, सीएचओ सोनम कुमारी, एमपीडब्ल्यू अशफाक अहमद, विजय पाठक सहित अन्य स्वास्थ कर्मी उपस्थित थे।