अंजुमन उर्दू तरक्की हिंद गढ़वा जिला इकाई का किया गया गठन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 गढ़वा: अंजुमन उर्दू तरक्की हिंद गढ़वा जिला इकाई का गठन किया गया। इस चुनाव की अध्यक्षता डॉक्टर मोहम्मद यासीन अंसारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड राज्य के स्टेट कन्वेनर एम जेड खान उपस्थित थे। इस अवसर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्र के कई लोग उपस्थित थे। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें गौहर अली खान, ज्याउल हक अंसारी, सदरूद्दीन खान व शफकतुल्लाह खान को सरपरस्त बनाया गया। जबकि डॉक्टर एम एन सिद्दीकी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा नियाजउद्दीन अंसारी, इमरान खान, डॉक्टर मोहम्मद महताब को उपाध्यक्ष, खुदाबख्श संसारी को सचिव, सरवर खान को संयुक्त सचिव, सैफुल्लाह अंसारी, मोहम्मद इरफान वला कादरी व शेख आफाक आलम को सहायक सचिव, मंसूर अहमद को कोषाध्यक्ष, प्रोफेसर प्रवेज आलम को उप कोषाध्यक्ष, फिरोज अंसारी, जमील अंसारी, असगर अंसारी को मजलिशे अमला राज्य प्रतिनिधि मनोनीत किया गया।इस अवसर पर एआईएमआईएम के गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार डॉक्टर एम एन खान, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ई ओबैदुल्लाह हक कंसारी, डॉक्टर असजद अंसारी, हाजी अशफाक खान, जहांगीर अंसारी, पूर्व मुखिया अलीजमा अंसारी, हाफिज शमीम अंसारी, कारी कमाल अख्तर, मौलाना लियाकत हुसैन, प्रोफेसर जहीर अंसारी, मंसूर खान, मझिआंव प्रखंड के मुखिया अध्यक्ष महताब खान आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment