



श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:- श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी के अनुयायियों द्वारा जंगीपुर ग्राम स्थित सत्संग उपासना केंद्र उर्जितपा के प्रांगण में शनिवार को वनभोज दिवस मनाया गया.इस अवसर पर ऋत्विक धृतिसुन्दर लाल ने कहा कि यह कार्यक्रम श्री श्री ठाकुर जी द्वारा विगत 9 जनवरी1969 को प्रारम्भ किया गया था.उसी समय से प्रत्येक वर्ष सत्संगियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में वनभोज दिवस मनाया जाता है.यह कार्यक्रम जंगल मे करने से जंगल की मनोरम छवि को देखने का सुअवसर प्राप्त होता है.उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन वन क्षेत्र पर ही निर्भर रहता है,क्योंकि वन में स्थित पेड़ पौधे मनुष्य को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में लिलावती देवी,अनिता सिन्हा,चंचला गुप्ता,सतवंती देवी,वृंदा देवी,गौरी देवी,पूजा देवी,बबिता सिंह सहित अन्य द्वारा भक्ति मूलक भजन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा ने कहा कि श्री श्री ठाकुर जी हम सभी सत्संगी वृन्द को वर्ष में एक दिन जंगल मे जाकर भोजन बनाने का अवसर दिया है,जो वनभोज कहलाता है.इसका मूल उद्देश्य है कि हम सबों को वन में स्थित पेड़ पौधे या अन्य सभी वन्य प्राणी से प्रेम करना चाहिये उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों में औषधीय गुण पाये जाते है,जिससे अनेक प्रकार के बीमारियों में लाभ होता है उन्होंने कहा कि इस विषय पर सभी लोगों के बीच चर्चा करना चाहिये उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों को संरक्षित रखना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है वनभोज कार्यक्रम में सभी सत्संगियों के सहयोग से आयोजित भंडारा में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में ब्रजेश तिवारी,प्रमोद चौबे,राहुल दा,शक्तिदास सिन्हा,संजय दा,पप्पू जायसवाल, राज कुमार,विकास कुमार,जयसिंह दास,राहुल कुमार,गोविंद रजक, शेषमन प्रसाद,धृतिदीप्त, लक्ष्य,विजय,श्रवण शर्मा,प्रभा देवी,मधु,अरुण बिहारी,निर्मला जायसवाल, प्रमिला देवी,दुर्गा देवी सहित बड़ी संख्या में सत्संगी वृन्द उपस्थित थे।