ईद मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम समुदाय की बैठक सम्पन्न, सद्दाम आलम बने कमेटी के नए सदर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर:–
ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय की एक महत्वपूर्ण बैठक चेचारिया ग्राम स्थित बगईयाटांड़ में आयोजित की गई। बैठक में समुदाय के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे, जिसमें पर्व की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से सद्दाम आलम को ईद मिलादुन्नबी कमेटी का सदर (अध्यक्ष) नियुक्त किया गया। साथ ही, कमेटी का विस्तार करते हुए अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। महमूद आलम को सरपरस्त, गब्बर खान को उपाध्यक्ष, शोएब आलम उर्फ गुड्डू को कोषाध्यक्ष, तनवीर खान उर्फ विक्की को सचिव, अबूताज बाबू को उप सचिव और एहसान खान को सूचना मंत्री बनाया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व शांति, आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाया जाएगा। नवनियुक्त सदर सद्दाम आलम ने कहा कि वह समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे और पर्व के आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद मुख्य मार्ग एनएच 75 से होते हुए लड़की हाई स्कूल और हनुमान मोड़ तक निकाला जाएगा। यह जुलूस प्रशासन के सहयोग और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होगा तथा पुनः निर्धारित मार्ग से वापसी होगी।
सरपरस्त महमूद आलम ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व हमें आपसी प्रेम, सौहार्द्र और मानवता की सीख देता है। हमें इस अवसर पर एकजुट होकर समाज में शांति और भाईचारे का संदेश देना चाहिए। कमेटी पूरी ईमानदारी से इस कार्य को संपन्न करेगी और प्रशासन से तालमेल बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाएगी।

Leave a Comment