



श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:—चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले को आप नेता मंटू पांडेय ने ऐतिहासिक बताया है.उन्होंने उच्चतम न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उच्चतम न्यायालय ने लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल कर एक मिसाल कायम किया है.उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भाजपा द्वारा लोकतंत्र पर लगातार हमला किया जा रहा है.लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार तार किया जा रहा है.ऐसे समय मे यह फैसला भाजपा के लिये करारा तमाचा है।उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुनी गई सरकार को ईडी, सीबीआई का डर दिखा कर, अपने दल में शामिल करना और बात नही बनने पर जेल भेजना एक धारणा सी बन गई है.उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में चुनाव पदाधिकारी ने कबूल किया कि उसने वोट खराब किये,यह साफ दर्शाता है कि केंद्र की भाजपा सरकार एक मामूली निगम चुनाव में इस तरह की धांधली कर सकती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में कुछ भी और किसी भी हद तक गिर सकती है।