



श्री बंशीधर नगर:–
एम.के. इंटरनेशनल स्कूल में आज रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक उत्साह और भाई-बहन के प्रेम के भावों के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से 1:20 बजे तक चला, जिसमें कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत एक भावपूर्ण सामूहिक गान से हुई, जिसमें भाई-बहन के अटूट रिश्ते को संगीतमय अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात कक्षा चौथी से सातवीं तक की छात्राओं द्वारा रंगारंग सामूहिक नृत्य प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य रस्म के अंतर्गत छात्राओं ने अपने सहपाठी भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनसे रक्षा का वचन लिया। शिक्षिकाओं ने भी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शिक्षकों की कलाई पर राखी बांधी, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल छा गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभिमन्यु सिंह ने कहा,
“रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह भाई-बहन के विश्वास, समर्पण और प्रेम का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में भारतीय संस्कृति और संस्कारों के प्रति आदर की भावना विकसित होती है। हमारा प्रयास है कि हम शिक्षा के साथ-साथ उन्हें सांस्कृतिक मूल्यों से भी जोड़ें।”
। इस मौके पर डायरेक्टर मनीष सिंह, प्रबंधक रविश शर्मा, ट्रांसपोर्ट मैनेजर संदीप सिंह प्रधानाचार्य डॉक्टर राय रोज सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी।