



श्री बंशीधर नगर:–
श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही यूरिया खाद की कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) प्रभाकर मिर्धा के नेतृत्व में सगमा प्रखंड के बीरबल गांव में छापेमारी कर 100 बैग अवैध यूरिया खाद जब्त की गई। यह खाद एक भाड़े के मकान में गैरकानूनी रूप से रखा हुआ था।जिसका मालिक पंकज कुमार गुप्ता बताया जा रहा है।
छापेमारी के दौरान एसडीओ द्वारा लाइसेंस व वैध कागजात की मांग की गई, तो आरोपी पंकज कुमार गुप्ता कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद एसडीओ ने तत्काल गोदाम को सील करने का निर्देश दिया।
एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि बीरबल गांव में अवैध रूप से यूरिया खाद का कालाबाजारी किया जा रहा है। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध यूरिया खाद बरामद किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब्त की गई खाद उत्तर प्रदेश के विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव निवासी पंकज कुमार गुप्ता फर्जी तरीके से लाकर यहां बेच रहा था।
इस कार्रवाई में सगमा अंचल अधिकारी विमल कुमार सिंह, धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन कुमार राउत, बीटीएम धुरकी अम्बुज जायसवाल, जिप सदस्य पति तारा चंद यादव एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।