



अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने,पुराने कांडों का निष्पादन करने का दिया निर्देश
श्री बंशीधर नगर:- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल के सभी थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।एसडीपीओ ने नगर उंटारी सभी थाना प्रभारी को कई दिशा निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह बताया कि अपराध नियंत्रण और पुराने कांड को निष्पादन करने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने सभी थाना प्रभारीयों को अपने-अपने क्षेत्र में भीड़-भाड़ जगहों तथा रात्रि में गस्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने,पुराने कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि वाहन दुर्घटना को देखते हुए गुरुवार से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।जिसमें एमभी एक्ट के तहत बिना हेलमेट के मोटरसाइकल चलाने वाले चालक,बिना ड्राइवरी लाइसेंस,ट्रिपल लोडिंग तथा तेज गति से मोटरसाइकल चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई कि जाएगी। नगर उंटारी पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार,धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार,रमुना थाना प्रभारी अशफाक आलम, बिशनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह,भवनाथपुर थाना प्रभारी कृष्णा कुमार,केतार थाना प्रभारी अरूण कुमार रवानी,खरौंधी थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी तथा हरिहरपुर ओपी थाना प्रभारी निरंजन कुमार,कार्यालय के साक्षर आरक्षी अमित ओझा तथा राजेश कुमार मौजूद थे