



श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 स्थित कदमी चौक के निकट इकबाल राजा के आवास के समीप मुहर्रम इंतजामियां कमेटी के लोगों की बैठक आयोजित किया गया बैठक में मुहर्रम इंतजामियां कमेटी में मो एजाज आलम को अध्यक्ष शहजाद आलम को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए खजांची डॉ इक़बाल राजा, सूचना मंत्री सद्दाम खलीफा सहित 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया नव मनोनीत अध्यक्ष मो एजाज आलम ने कहा की जिस उम्मीद और विश्वास के साथ समाज के लोगों ने जिम्मेवारी दिया है उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा।मौके पर जमील खान,सद्दाम खान,जिलानी शाह ,डॉ इमरान अहमद,मकसूद खान, एकलाख शाह,नदीम बिट्टू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।