



गढ़वा:–गढ़वा मेंन रोड में कुमार हार्डवेयर का नया ब्रांच के.के. हार्डवेयर मेन रोड गढ़वा नियर आर गुप्ता मेडिकल हॉल ( डॉ मुरली प्रसाद गुप्ता जी मेडिकल दुकान के बगल में ) का उदघाटन दुकान के प्रोपराइट श्रवण कुमार सोनी जी के बड़े भ्राता काशीनाथ सोनी,गोपाल सोनी, राजकुमार सोनी, एस कुमार सोनी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उपस्थित लोगों ने कहा की ये कुमार हार्डवेयर का दूसरा ब्रांच है जिसमे हार्डवेयर सहित बिल्डिंग मटेरियल सहित थोक ओर खुदरा दोनों उपलब्ध होगी।मौके पर समाजसेवी मुन्ना प्रसाद सोनी,विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू,मुकेश सोनी,रिंकू सोनी,टिंकू सोनी,आयुष राज सोनी,मछेन्द्र जी सहित अन्य लोग का नाम शामिल है।