



हेमंत कुमार का रिपोर्ट
चिनिया/गढ़वा:– थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब चोरी की घटना का वारदात सामने आया है, यहां आपको बताते चले कि थाना क्षेत्र के डोल गांव निवासी दिनेश गुप्ता का मोबाइल दुकान खपरैल घर में डोल बाजार में स्थित था, जहां बीती रात अज्ञात चोर के द्वारा दुकान के ऊपर खपरैल व बांसबली को हटाकर रस्सी के सहारे चोर अंदर दुकान में घुसा व दुकान में रखें तिन जिओ कंपनी का मोबाइल, 4 4G मोबाइल मेमोरी कार्ड,टॉर्च, हेडफोन,ब्लूटूथ, व दुकान में रखें ढाई हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है, खास बात यह रही की अज्ञात चोर जाते-जाते बैठने वाले टूल पर यह लिखकर गया कि मैं दीपक चिनियां का चोर हूं मुझे पकड़ कर दिखाओ, भागते समय वह अपने दुकान के पीछे अपने चप्पल को भी छोड़कर गया जब दुकानदार पीछे से चप्पल को उठाकर आगे अपने दुकान में लाया और इसकी सूचना आसपास के लोगों को भी देखते ही देखते उक्त स्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने चप्पल को भी गायब कर दिया, लोगों ने यह अंदाजा लगाया की चप्पल कोई और नहीं बल्कि वह अज्ञात चोर ही गायब किया है, वही चोरी की इस हास्यपद वारदात से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । वहीं घटना की सूचना मिलते ही चिनीयां थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है ।