



चिनीयां से हेमंत कुमार की रिपोर्ट
चिनीय/गढ़वा:– प्रखंड विलैती खैर पंचायत कमेटी के द्वारा चिनीया प्रखंड में प्रसिद्ध गटियारवा वॉटरफॉल पर वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा चिनिया प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव ने की, इस दौरान पंचायत के सैकड़ो महिला पुरुष वन भोज कार्यक्रम में लिट्टी चोखा व दाल चावल का लुत्फ उठाएं, इसके बाद वन भोज कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों ने गटियरवा वॉटरफॉल की अलौकिक छट्टावो को देख मंत्र मुग्ध हुए जहां काफी ऊंचाइयों से गिर रहे वॉटरफॉल दूधिया रंग की रोशनी से शराबोर झरने को व वहां की सुंदर तस्वीरें को भी अपने कमरे में कैद किया । वही संबोधन करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि हमारी झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी आज पूरे झारखंड राज्य सहित प्रखंड के हर पंचायत में बुथ स्तर तक मजबूत है, और प्रत्येक वर्ष की तरह आज भी झामुमो पार्टी का वन भोज कार्यक्रम चिनिया प्रखंड के इस सुप्रसिद्ध गटीयरवा वॉटरफॉल जंगल में आयोजन किया गया है, वही पार्टी को और भी मजबूती करण के साथ आगे चलने को लेकर कई तरह के विचार विमर्श को भी इस वन भोज कार्यक्रम में झामुमो कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे से साझा किया । इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, प्रखंड सचिव सह उप प्रमुख मो, फारूक बीस सूत्री अध्यक्ष मंगरू सिंह, सागर यादव, बंशीधर यादव , विधायक प्रतिनिधी गंगेस्वर सिंह, शशि जयसवाल आरजू हसन, रामवृक्ष सिंह,बेलाल अंसारी, मंजू देवी, जयंती देवी संजय प्रसाद देवदत्त यादव, वीरेंद्र सिंह, सुनील यादव विनोद यादव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे ।