चैम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव की तिथि घोषित, 10 अगस्त को होगा मतदान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर – चैम्बर ऑफ कॉमर्स बंशीधर नगर के आगामी चुनाव की तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी एवं चुनाव प्रभारी तस्लीम खान द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, चुनावी प्रक्रिया 1 अगस्त से प्रारंभ होकर 10 अगस्त को मतदान और परिणाम घोषणा के साथ संपन्न होगी।

चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है:
नामांकन फार्म का वितरण: 1 अगस्त से 2 अगस्त, दोपहर 3 बजे तक
नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि: 2 अगस्त को शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक
नामांकन वापसी: 3 अगस्त
स्क्रूटनी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन: 4 अगस्त, शाम 6 से 8 बजे तक
मतदाता सूची जारी: 4 अगस्त
प्रचार अवधि: 5 अगस्त से 8 अगस्त तक
मतदान तिथि: 10 अगस्त, सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक
मतगणना: 10 अगस्त को ही शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर उसी दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
चुनाव प्रभारी तस्लीम खान ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्यों की सदस्यता की जांच की जाएगी, और यदि कोई व्यक्ति अनुचित तरीके से सदस्य बना है, तो उसकी सदस्यता रद्द की जाएगी।
इस चुनाव को लेकर स्थानीय व्यापारी वर्ग में भारी उत्साह देखा जा रहा है। संभावित उम्मीदवारों ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं और बाजारों में चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।घोषणा के दौरान ओमप्रकाश चौबे, राजन सोनी, आनंद अग्रवाल, राकेश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment