



श्री बंशीधर नगर:—पैगंबर इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब यौमे विलादत के अवसर पर सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का भव्य व आकर्षक जुलूस आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया. प्रखंड के नगर ऊंटरी,चेचरिया, बरडीहा,कधवन,कोलझिकि, कोइन्दी,सोनबरसा हुलहुल्ला खुर्द सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया।जश्ने ईद मिलादुन्नबी के कमेटियों द्वारा रसूलल्लाह का घर गुंबदे खजरा और अल्लाह के घर खाने- ए- काबा का खूबसूरत नक्शा फूलों से कार पर सजाया गया था।इस वर्ष कमेटी के द्वारा ट्रक पर फूल माला से सजाकर काफी आकर्षक व भव्य तरीके से जुलूस निकाला गया नगर ऊंटरी में चेचरिया स्थित कर्बला के मैदान से जुलूस निकलकर मुख्य पथ से होते हुये जंगीपुर तक गया पुनः वहां से लौटकर बालिका उच्च विद्यालय के पास सलातो सलाम पढ़ने के बाद समाप्त किया गया।जुलूस में सरकार की आमद मरहबा,नारे तकबीर,नारे रिसालत सहित अन्य नारे लगाते हुये बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बी जुलूस में शामिल हुये जुलूस में इस्लामी झंडे के साथ तिरंगे झंडे को भी लेकर लोग घूमते दिखे।नगर ऊंटरी चेचरिया स्थित जश्ने ईद मिलादुन जुलूस में पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव ,झामुमो वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी,झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव, मानवेंद्र प्रताप देव ,झामुमो नेत्री किरण देवी मुख्य रूप से शामिल थे पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने पूरे संसार को अमन शांति का पाठ पढ़ाया है उन्होंने भवनाथपुर विधानसभा सहित देश वासियों को तहे दिल से मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मुबारकबाद दिये।झामुमो वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब का संदेश है कि जिस मुल्क में रहो अपने मुल्क के सच्चा वफादारी करो यहां के नागरिक हैं और अपने वतन से सच्चा प्रेम करते हैं हमारे रगों में हिंदुस्तान का प्रेम बसा हुआ है। झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव ने कहा कि पैगंबर साहब ने दुनिया को मोहब्बत,भाईचारा, अमन एवं शांति का पैगाम दिया है।इधर जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर नगर उतरी थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आए।मौके पर मौलाना एजाज अंजुम,मौलाना अब्दुल कादिर साहब,
अंजुमन कमेटी सदर तौहिद खान,जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी के सदर सदाम आलम,सरपरस्त शोएब आलम,तुफैल खान, तनवीर खान,तस्लीम खान सीनियर,सरपरस्त शमीम खान,समाजसेवी महमूद आलम,तस्लीम खान,प्रतिष्ठित व्यवसाई आमीन खान,झामुमो नेता लाल बाबू खान,सलातीन खान,गोलू,राजु अंसारी,शाहिद खान,समाजसेवी समसुल सिद्दीकी,फिरदौश आलम,नरही सदर नसीर अहमद,फुलटून खान,अयुब अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।बरडीहा जुलूस में सदर मुश्ताक अहमद शेख, राहत हुसैन,उस्मान अंसारी,राकिब अनवर,मसउवर अंसारी,अजीज अंसारी,डॉ रिजवान अहमद,अमीर हसन,साजिद रजा, वकील अहमद, मकबूल अहमद, भानु,गुलाम,रासिब, अफरोज,अप्पू,मकसूद,समसिर,अहमद,असलम,नौशाद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।