जेएसएलपीएस द्वारा ग्रामीण कौशल योजना के तहत शिविर आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर:– जेएसएलपीएस के तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत पिपरडीह पंचायत भवन में गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया शिविर में मुख्य रूप से जेएसएलपीएस के बीपीएम सत्य प्रिय तिवारी उपस्थित थे।शिविर को संबोधित करते हुए बीपीएम सत्य प्रिय तिवारी ने कहा कि प्रखंड के प्रत्येक गांव के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को विभिन्न प्रकार के रोजगार से जोड़ने तथा उनके जीवन को आगे बढ़ाने को लेकर प्रशिक्षण से सबंधित जानकारी विस्तार से दिया। उन्होंने युवक एवं युवतियों को आगे बढ़ाने तथा रोजगार उपलब्ध कराने से सबंधित जानकारी विशेष रूप से दिया।उन्होंने पीआईए के द्वारा (भारत सरकार) चलाई जा रही है योजनाओं के बारे में जानकारी दिया देते हुये कहा कि परिधान के क्षेत्र में तीन,चार,छह, सात महीने का निशुल्क प्रशिक्षण, सिलाई मशीन,ऑपरेटर प्रशिक्षण के साथ-साथ कंप्यूटर कौशल और सॉफ्ट कौशल प्रशिक्षण भी दिया जायेगा मौके पर मुखिया उषा देवी,संतोष तिवारी,राजेश प्रसाद,अजीत कुमार,सीसी मनोज चौधरी,जीसीआरपी अस्तरून निशा, सेनापति देवी,गायत्री,कंचन,फूलपति, आरती देवी,धनवंती देवी प्रतिमा देवी सहित बड़ी संख्या में दीदी एवं युवक एवं युवतियां उपस्थित थे।

Leave a Comment