



सगमा:–झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सगमा प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में पार्टी के संस्थापक और झारखंड आंदोलन के महानायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष डॉ. हरिदास यादव ने की।
इस अवसर पर डॉ. हरिदास यादव ने कहा कि “दिशोम गुरु शिबू सोरेन न सिर्फ झारखंड आंदोलन के प्रतीक थे, बल्कि वे इस राज्य की आत्मा थे। उन्होंने गरीबों, आदिवासियों और मजदूरों की आवाज़ को बुलंद किया। उनके आदर्शों को अपनाकर ही झारखंड को आगे ले जाया जा सकता है।”
वहीं, माले नेता कामेश्वर विश्वकर्मा ने भी गुरुजी को याद करते हुए कहा कि “शिबू सोरेन जी ने झारखंड को एक नई पहचान दिलाई। वे हमेशा वंचितों और शोषितों की लड़ाई के लिए खड़े रहे। उनका जीवन हमें संघर्ष, समर्पण और सेवा की प्रेरणा देता है।”
सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं, स्थानीय बुद्धिजीवियों, युवाओं और आमजनों ने भारी संख्या में भाग लिया और दिवंगत नेता को नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस मौके पर झामुमो युवा नेता मो गुलाब नबी,माले नेता कामेश्वर विश्वकर्मा,सचिव गोरख विश्वकर्मा,बसंत पाल, राजेश कुमार, राकेश पांडेय,अहमद अंसारी, जिराखन यादव,रमेश चन्द्र यादव,बिनोद ठाकुर,ललन उरांव,सुभाष यादव,हजारी यादव,अभिमन्यू यादव,नन्दू बैठा,सहित अन्य लोग मौजूद थे।