



श्री बंशीधर नगर:-भोजपुर गढ़ के प्रमुख एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के युवा नेता दीपक प्रताप देव ने खरौंधी प्रखंड के झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता राजेंद्र राम के पिता के निधन की सूचना मिलने पर उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान उन्होंने परिजनों को सहयोग राशि भी प्रदान की, ताकि शोक की इस घड़ी में परिवार हर दुख सुख साथ है। झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव ने कहा, मै हर सुख-दुख में परिवार के साथ खड़ा हूं। पार्टी हमेशा अपने कार्यकर्ताओं और उनके परिवार के साथ है।इस मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष लल्लू राम, विजय राउत, पंकज कुमार सिंह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को ढांढस बंधाया।