



श्री बंशीधर नगर-मंगरदह गांव में
दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वाधान में गुरुवार की रात 9 बजे प्रोजेक्टर के माध्यम से रामायण सीरियल का शुभारंभ किया गया। रामायण सीरियल का उदघाटन झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव,आप नेता मंटू पांडेय,राजा पांडेय,संतोष पांडेय,दुर्गा पूजा कमेटी अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया इस अवसर पर झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीलाओं का मंचन करने का उद्देश्य तब सार्थक होगा, जब हम अपने जीवन में श्रीराम के सिद्धांतों को अपनायेंगे मौके पर चंदन कुमार सिंह,नीतीश सिंह, विकास सिंह,दीपू पांडेय,राजा सिंह,कुंदन सिंह,विशाल सिंह, रिशु सिंह मिठू सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।