झामुमो युवा नेता ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर की चादर पोशी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर-झामुमो युवा नेता सह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पद के पूर्व प्रत्याशी ताहिर अंसारी ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री, मिथिलेश कुमार ठाकुर, हफीजुल अंसारी और इरफान अंसारी को मंत्री बनाये जाने पर हिन्दुस्तान के राजा ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर पोशी की।उन्होंने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र सहित झारखंड में अमन-चैन, सुख-शांति और समृद्धि की दुआ मांगी।उन्होंने कहा कि गरीब नवाज हिंदुस्तान के राजा हिंद वाले हैं, उनके दरबार से आज तक कोई खाली नहीं लौटा हैं।उन्होंने हिंदुस्तान के राजा गरीब नवाज की दरबार में गढ़वा जिला सहित देशवासियों की आपसी भाईचारे, अमन चैन,तरक्की एवं हिफाजत के लिये भी दुआ मांगी। झामुमो युवा नेता ताहीर अंसारी ने कहा की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अल्लाह के सच्चे बंदे थे अल्लाह ने उन्हें रूहानी एवं गअबी बख्शी थी,जिनके मानने वाले एक विशाल जनसंख्या जिसमे इस्लाम धर्म के लोग ही नहीं ,हिंदू, सिख सहित सभी धर्म के लोग मानते हैं।उन्होंने कहा कि जो ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत के लिए हमेशा ललायित रहते हैं जिनकी दरगाह आज भी हिंदुस्तान के सरजमी को रोशन कर रही है।मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव शौकत अंसारी,आलम बाबू,इस्माइल अंसारी,इस्लाम खान उर्फ मुन्ना खान,मजलूम अंसारी उपस्थित थे।

Leave a Comment