डायन का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, मेराल थाना में मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गढ़वा: मेराल थाना क्षेत्र के रजहारा गांव में एक बार फिर अंधविश्वास ने एक महिला की जान ले ली। डायन का आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित की जा रही पारा शिक्षक लतीफ अंसारी की पत्नी कैमून बीबी ने सोमवार को आत्महत्या कर ली।

मृतका के पति लतीफ अंसारी ने इस संबंध में मेराल थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे गांव के ही लियाकत अंसारी, कैमुद्दीन शेख, गुलशन बीबी, अफसाना बीबी समेत पांच-छह अज्ञात लोग उनके घर पहुंचे और उनकी पत्नी को डायन बताकर गाली-गलौज करने लगे।

आरोपियों ने कहा कि उनकी पत्नी के कारण गांव के कई लोग बीमार पड़ रहे हैं और उनके इलाज में लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं। अगर यह पैसा वापस नहीं किया गया, तो उन्हें गांव में नहीं रहने दिया जाएगा। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।

लगातार मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर कैमून बीबी ने सोमवार को जहर खा लिया। परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
लतीफ अंसारी ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment