



श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:–नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को ऐतिहासिक श्री बंशीधर मंदिर में पूजा अर्चना किया। विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत दर्शन-पूजन कर मनोवांछित फल की कामना किया. महासंघ के अध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय ने कहा कि इस मंदिर में आकर काफी सुकून मिलता है.महासंघ के महासचिव बंशीधर सिंह ने कहा कि बराबर श्री बंशीधर मंदिर का नाम सुनते रहा हूं, पर कभी यहां आकर भगवान श्री कृष्ण व माता राधिका का दर्शन करने का सौभाग्य नहीं मिला था. आज भगवान श्री कृष्ण की कृपा से यहां आकर दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.मंदिर तो एक से बढ़कर एक देखा है पर भगवान श्री कृष्ण की इस तरह की आदमकद प्रतिमा का दर्शन पहली बार करने का अवसर मिला है. मंदिर में स्थापित भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा अद्वितीय है.इस तरह की प्रतिमा इससे पहले कहीं नहीं देखा. यहां आकर मन को काफी शांति मिली. कोषाध्यक्ष आलोक कुमार पाठक ने कहा कि मंदिर में स्थापित भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के जैसा किसी मंदिर में भगवान की प्रतिमा नहीं देखा. मौके पर अवकाश प्राप्त प्राचार्य दिनेश पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।