तैबा हॉस्पिटल में डॉ. यासीन फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क PFT कैंप का आयोजन, 35 मरीजों की हुई जांच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तैबा हॉस्पिटल में डॉ. यासीन फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क PFT कैंप का आयोजन, 35 मरीजों की हुई जां

गढ़वा:–मदरसा रोड स्थित तैबा हॉस्पिटल में डॉ यासीन फाउंडेशन के तत्वावधान में नि:शुल्क PFT (पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट) कैंप का आयोजन किया गया। यह इस तरह का 19वां कैंप था, जो नियमित रूप से हर माह आयोजित किया जाता है।कैंप में कुल 35 मरीजों की निशुल्क जांच की गई। मरीजों का परीक्षण अनुभवी चिकित्सक डॉ. यासीन अंसारी के द्वारा किया गया। उन्होंने मरीजों को परामर्श भी प्रदान किया।
इस अवसर पर PFT टेक्नीशियन अवधेश राम,मोहम्मद नसीम,नेहाल अहमद,असफाक अंसारी,परवीन सबा, मोदसीर और अहमद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी ने मिलकर कैंप को सफल बनाने में योगदान दिया।डॉ यासीन फाउंडेशन की यह पहल आमजन के स्वास्थ्य के प्रति एक सकारात्मक कदम है और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है।

Leave a Comment