नरही ग्राम में शोहदा -ए -कर्बला का हुआ समापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर- प्रखंड के नरही ग्राम में मुहर्रम इंतजामिया कमिटी के द्वारा आयोजित शोहदा -ए -कर्बला का शनिवार की शाम समापन किया गया। कमेटी के पदाधिकारी ने बताया कि मोहर्रम की चांद रात से ही शोहदा ए कर्बला का आयोजन किया गया था।शोहदा ए कर्बला कॉन्फ्रेंस नरही मस्जिद में इमाम शाहिद रजा और मौलाना इम्तियाज अंसारी ने हजरत इमाम हसन हुसैन के कर्बला के मैदान में शहादत के वाक्या की जानकारी विस्तार से दिया।उन्होंने बताया कि इमाम हसन हुसैन ने यजीदियों के जुल्म से लड़ते हुये दो भाइयों ने शहीद होना मंजूर किया पर कभी जुल्म के आगे नहीं झुके उन्होंने कहा कि इस्लाम सादगी प्रेम और भाईचारे से रहने का पैगाम देता है हर मुस्लिम को इसका अनुशरण करना चाहिये। अंत में सलातो सलाम पढ़कर अमन चैन की दुआ की गई कार्यक्रम के अंत में मौलाना इम्तियाज साहब एवं इमाम मौलाना शाहिद राजा को नरही पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ठाकुर एवं सरफरस्त हाजी डॉ कुतुबुद्दीन अंसारी ने अंग वस्त्र देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर हाज़ी डॉ कुतुबुद्दीन अंसारी,सदर नसीर अंसारी,मुहर्रम इंतजामिया कमिटी के सदर इरशाद आलम,अयूब अंसारी,डॉ कौसर आलम,इम्तियाज अंसारी,इसराइल अंसारी,सिकंदर अंसारी,फुलमोहम्मद अंसारी,यूनुस अंसारी,मोस्ताकिम अंसारी,नेजाम अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment