पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता विशेष कर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के लिए खुशखबरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:– पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के द्वारा लगातार प्रयासों के फलस्वरुप पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13349/13350 का विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा। विदित है कि उक्त ट्रेन के ठहराव के लिए श्री बंशीधर नगर, धुरकी, सगमा एवं विंढमगंज की जनता द्वारा सांसद बीडी राम से लगातार मांग की जा रही थी। उक्त ट्रेन कोविड-19 के दौरान से ही बंद थी। इस संबंध सांसद के द्वारा पत्राचार एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मांग किया था।

उक्त ट्रेन के ठहराव हेतु दिनांक 16 जनवरी 2024 को रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है। बहुत जल्द ही तिथि निर्धारित कर विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित कर पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का विधिवत ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा। उक्त ट्रेन का विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने से यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी।
सांसद ने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति अपनी ओर से एवं पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद एवं अभार प्रकट किया है। उक्त जानकारी सांसद के निजी सचिव अलग दुबे ने दी है।

Leave a Comment