पीएम पोषण योजना के तहत कुकिंग कम्पटीशन का हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:–-प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केंद्रों में शनिवार को पीएम पोषण योजना के तहत कुकिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया. उच्च विद्यालय चितविश्राम में सीआरसी स्तरीय सभी विद्यालयों के एक-एक रसोइया का प्रतियोगिता कराया गया. प्रतियोगिता में सभी रसोईया के द्वारा मेनू के अनुसार स्वादिष्ट भोजन तैयार किया गया. सभी रसोईया के द्वारा पूरी मेहनत व लगन से विभिन्न तरह के व्यंजन तैयार किया गया.विजेता व उपविजेता का चयन निर्णायक मंडल के सदस्य शिक्षक राजनाथ राम, अखिलेश प्रसाद, अखौरी प्रवीण सिन्हा ,द्वारिका नाथ पांडेय तथा बाल संसद के सदस्य लक्ष्मी कुमारी द्वारा किया गया.निर्णायक मंडल के सदस्यों ने भोजन चखने के बाद निर्णय लिया की सभी रसोईया बहनों के द्वारा एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किया गया है.विभागीय निर्देश के अनुसार निर्णायक मंडल के सदस्यों ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ठरकिया के सावित्री देवी तथा उपविजेता के लिए नव प्राथमिक विद्यालय सोनपुरा के गायत्री देवी का चयन किया. विजेता और उपविजेता रसोईया को उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ,सीआरपी संजय कुमार सिंह, द्वारिका नाथ पांडेय, शिक्षक राजनाथ राम, अखिलेश प्रसाद तथा अखौरी प्रवीण सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया.सीआरपी संजय कुमार सिंह ने कहा कि विभागीय
आदेश के तहत चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि दिया जायेगा . चयनित रसोईया को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना है.इस कार्यक्रम में सोमर देवी, फूलकुमारी देवी, अनिता देवी, मालती देवी, किरण देवी, नागवन्ति देवी, बिंदा देवी, प्रभा देवी, तेतरी देवी सहित सीआरसी के सभी रसोईया शामिल थे.इधर राजकीय मध्य विद्यालय भोजपुर में भी कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कधवन की रसोइया विमली देवी को विजेता व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भैंस वेड़वा की रसोइया अनिता देवी को उप विजेता के रूप में चयन किया गया.सीआरपी शक्तिदास सिन्हा ने विजेता व उप विजेता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.प्रतियोगिता में नीलम देवी,विमली देवी,मेनिका देवी,शांति देवी,शायरा बीबी,सरोज देवी,दुर्गावती कुँवर,शिवकुमारी देवी,कुंती देवी सहित सभी रसोइया शामिल थे.मौके पर शिक्षक बिरेन्द्र तिर्की,विजयानंद तिवारी,सुनीता कुमारी,सबा अहमद,आशीष गुप्ता,अभय शर्मा,अजित तिवारी,मजीद अहमद,इशरार अहमद,धर्मंन यादव,जगनारायण सिंह,आशीष मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment