



श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दिये कई निर्देश
श्री बंशीधर नगर : पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर यहां श्री बंशीधर मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर मनवांछित फल की कामना की। तत्पश्चात उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये एसपी ने कहा कि श्री बंशीधर मंदिर में मथुरा एवं वृंदावन की तरह जन्माष्टमी मनाई जाती है। यहां स्थानीय लोगों के साथ साथ बिहार, यूपी एवं छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालु मंदिर आते हैं और भगवान का दर्शन पूजन करते हैं। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुये मंदिर एवं शहर के सभी चौक चौराहों पर
पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मंदिर में महिला बल को भी लगाया गया है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन तत्पर है। उस मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, श्री बंशीधर सूर्यमंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, आचार्य सत्यनारायण मिश्र, ट्रस्ट के सलाहकार राजेश कुमार पांडेय, धीरेंद्र चौबे, मंदीप प्रसाद, नीरज कुमार,सुजीत अग्रवाल, सुरेश विश्वकर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।