पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने प्रधानमंत्री को आभार व धन्यवाद व्यक्त किये

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:–-जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर वर्षो का प्रस्तावित मांग पूरा करने तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उनके पार्टी जदयू को एन डी ए गठबंधन में शामिल करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आभार व धन्यवाद तथा एनडीए के मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश कुमार व उनकी सरकार को बधाई.उक्त बातें पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केशरी ने मंगलवार को चेचरिया स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि डॉ लोहिया कर्पूरी विचार केंद्र के तत्वावधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर विगत 23 जनवरी 2022 को रांची के हिनू में जननायक कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भारत सरकार के रेलमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था. उसके पूर्व अनावरण की तैयारी के लिये आयोजित बैठक में डॉ लोहिया कर्पूरी विचार केंद्र के अध्यक्ष रामचन्द्र केशरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ही जन नायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित किया गया था.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जन नायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा किया गया जो अत्यंत ही खुशी की बात है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की बातों को अमल करते हुये परिवारवाद से दूर रहने जैसी बातों को कहा तथा इन बातों को अपने साथ भी जोड़ा.उक्त बातों से राजद नेता भड़क गये तथा नीतीश कुमार को भद्दी भद्दी बातें कही गई.इन सभी घटना क्रम को भाजपा ने एहसास किया होगा तभी आज बिहार में काम करने वाली अच्छी ,मजबूत एनडीए की सरकार बन पाई.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व बिहार के मुख्यमंत्री दोनों का विचार मिलता जुलता है जैसे ईमानदारी,काम करने के तौर तरीके,परिवारवाद से दूरी,भ्र्ष्टाचार से मुक्ति,विकास के प्रति संकल्पित रहना आदि जैसे अनेको उदाहरण है, जिसके कारण बिहार में एक अच्छी सरकार बनी है.प्रेसवार्ता में मथुरा पासवान,सलीम अंसारी,सोबराती खां, दिनेश शर्मा,राजेश विश्वकर्मा, जाहुल अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment