



श्री बंशीधर नगर:–
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झारखंड के कार्यसमिति सदस्य एवं राज्य के पूर्व मंत्री रामचन्द्र केशरी ने प्रसिद्ध समाजवादी विचारक और आजाद सिपाही अखबार के प्रधान संपादक हरिनारायण सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री केशरी ने अपने शोक संदेश में कहा कि हरिनारायण सिंह न केवल एक प्रखर पत्रकार थे, बल्कि वे डॉ. राममनोहर लोहिया की समाजवादी विचारधारा को अपने लेखनी के माध्यम से निरंतर जन-जन तक पहुँचाते रहे। वे सभी के लिए एक सच्चे मित्र और मार्गदर्शक थे।
श्री केशरी ने कहा, “उनकी निधन की खबर सुनकर मुझे अत्यंत दुख हुआ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल दें।”
हरिनारायण सिंह की पहचान एक निर्भीक पत्रकार के रूप में रही, जिन्होंने हमेशा जनहित के मुद्दों को मुखरता से उठाया। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।