



स्वास्थ्य विभाग के टीम के रूप में जितने भी सहयोगी चिकित्साकर्मी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करे:डॉ असजद
गढ़वा:–रंका रेफरल अस्पताल में बुधवार को रंका सीएचसी अंतर्गत रंका, रमकंडा और चिनिया में कार्यरत सभी चिकित्सक, सभी सीएचओ, सभी एएनएम, सभी एमपीडब्ल्यू, सभी चलंत चिकित्सक , सभी सहायक ,सभी लैब टेक्नीशियन एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों के मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के टीम के रूप में जितने भी सहयोगी चिकित्साकर्मी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर रहे हैं । वे सभी मिलजुलकर ईमानदारी पूर्वक कार्य करें । ताकि रंका सीएचसी का नाम गढ़वा के साथ-साथ झारखंड में भी अब्बवल हो । उन्होंने कहा कि चलंत चिकित्सा गांव में जाकर अपनी चिकित्सीय सहायता प्रदान करें वही सभी एएनएम अपने-अपने लक्ष्य को जरूर पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी पूरे लगन के साथ कार्य करें ताकि अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए लोगों को सहायता प्रदान करें। इधर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि सभी एएनएम को टीकाकरण के जो भी लक्ष्य दिए गए हैं साथ ही प्रसव का लक्ष्य को सभी पूरा करें वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की स्थिति को और बेहतर करें ताकि मां और बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके। वही रंका रेफरल अस्पताल में ओपीडी के साथ-साथ दवा वितरण एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यों को सभी लोग बेहतर ढंग से करें । इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी ,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर कुमार, डॉक्टर गोरखनाथ पांडे, डॉ नायला खान, डॉ प्रीति सिंह, पंकज विश्वकर्मा पीएमडब्ल्यू तरुण कुमार विश्वास सहित सभी कर्मी मौजूद थे।