



श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:-प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने बीडीओ को पत्र लिखकर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में अबुआ आवास योजना निर्माण से संबंधित आयोजित ग्राम सभा के माध्यम से चयनित लाभुकों के चयन में संबंधित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की मिली भगत से अनियमितता बरतने का आरोप लगाई है। बीडीओ के लिखे पत्र में उन्होंने लिखा है कि वित्तीय वर्ष 1990 से आज तक आवास से संबंधित जिन नाम से आवास की स्वीकृति मिली है उसमें से लगभग 80% लाभुकों का नाम वर्तमान निर्गत सूची में दर्ज की गई है।उन्होंने कहा कि जिन लाभुको का चयन किया गया है उनमें नियम के विरोध है जिसका आपके द्वारा जारी अधिसूचना कर उल्लंघन कर विधि – सम्मत छान बिनकर लाभुकों का चयन न किया जाना खेद का विषय है। उन्होंने कहा कि पूर्व में 2002 से 2007 में किए गए बीपीएल सर्वे को अनुसार जो अंग्रेजी में बीपीएल की सूची प्रकाशित है उसमें से भी बीपीएल के आधार पर लाभुक कोई
और तथा आवास किसी अन्य को दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं बीडीसी द्वारा किया गया शिकायत सही है क्योंकि मैं स्वयं आंखों देखी कि जिन लाभुकों का चयन किया गया वह पहले भी कई बार लाभ ले चुके हैं तथा जिनके पास अपना निजी पक्का का मकान है उनका नाम भी जारी वर्तमान सूची में दर्ज है ।उन्होंने कहा कि जांच कर अपने स्तर से टीम गठित कर विधि सम्मत मेरे द्वारा किए गए आपत्ति पर सहानुभूतिपूर्वक कार्रवाई करने अनुरोध की है।