प्राथमिक विद्यालय सरहस्ताल में विद्यालय प्रबंधन समिति चुनाव सम्पन्न अध्यक्ष बने सदीक,संयोजिका बनी रंभा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

श्री बंशीधर नगर-प्राथमिक विद्यालय सरहस्ताल में विद्यालय प्रबंधन समिति के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया।विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के माता- पिता,अभिभावकों के बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति आयोग झारखंड के पूर्व अध्यक्ष शिवधारी राम ने किया बैठक में उपस्थित पर्यवेक्षक सीआरपी संजय कुमार सिंह ने नियमावली को पढ़कर सुनाया तथा नियमावली के अनुरूप विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का चयन करने का अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि 12 सदस्यों का चयन माता-पिता,अभिभावकों द्वारा किया किया जाना है नियमावली सुनने के बाद माता-पिता,अभिभावकों ने आम सहमति से 6 महिला तथा 6 पुरुष सदस्यों का चयन किया चयनित सदस्यों ने आपस में बैठक कर सर्वसम्मति से अध्यक्ष के लिये सदीक अंसारी, संयोजिका के लिये रंभा कुमारी तथा उपाध्यक्ष पद के लिये सुभाष राम का चयन किया।सभाध्यक्ष शिवधारी राम ने माता- पिता,अभिभावकों,ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप लोग अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें यह आपका विद्यालय हैं इसे अंगीकार करें आपके बच्चें आनेवाले कल के भविष्य है उन्होंने चयनित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि आप सबों पर विद्यालय संचालन की जबाब देहीहै।मौके पर पिपरडीह पंचायत के उपमुखिया असगर अली, वार्ड सदस्य चन्द्रिका राम,पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम,प्रधानाध्यापक औखोरी प्रवीण कुमार सिन्हा,शिक्षिका अनिता कुमारी,ग्रामीण ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव,प्रवीण कुमार सहित काफी संख्या लोग उपस्थित थे पर्यवेक्षक संजय कुमार सिंह के देखरेख में चुनाव सपन्न किया गया।

Leave a Comment