



श्री बंशीधर नगर:–नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र में ट्रैफिक जाम और ओवरलोडिंग की बढ़ती समस्या पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। मंगलवार को थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में एनएच-75 मुख्य मार्ग पर चलाए गए विशेष जांच अभियान के दौरान सुधार11 ओवरलोड टेंपू जब्त किए गए।
इस कार्रवाई में कई टेंपू चालकों को नियमों की अनदेखी करते हुए क्षमता से अधिक सवारी बैठाते और मुख्य सड़कों पर मनमाने ढंग से वाहन खड़ा करते हुए पकड़ा गया, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी। कुछ चालकों ने मौके से वाहन हटाने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण उन्हें रोका गया। जब्त वाहनों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि शहर को जाम मुक्त और सुरक्षित बनाना प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि ओवरलोडिंग और सड़क पर अनावश्यक रूप से वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “जो भी चालक नियमों का उल्लंघन करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। ओवरलोडिंग से न केवल यातायात प्रभावित होता है, बल्कि यात्रियों की जान को भी खतरा होता है। हम किसी भी सूरत में नियमों से समझौता नहीं करेंगे।”
थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कोई एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाए जाएंगे ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को स्थायी रूप से सुधारा जा सके।
जनता ने की पहल की सराहना
उल्लेखनीय है कि नगर में लंबे समय से टेंपू चालकों द्वारा मनमाने ढंग से सवारी बैठाने और सड़क किनारे वाहन खड़ा करने की वजह से ट्रैफिक जाम, राहगीरों, खासकर स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं, ओवरलोडिंग की वजह से दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती थी।
पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से जहां टेंपू चालकों में हड़कंप है, वहीं आम नागरिकों ने इसे सकारात्मक पहल बताया है। लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह की सख्ती नियमित रूप से जारी रही, तो निश्चित रूप से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।