बरडीहा गांव में शोहदा -ए- कर्बला कॉन्फ्रेंस किया गया समापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हजरत इमाम हसन हुसैन की शहादत इंसाफ त्याग और बलिदान का सबक देता है:मौलना अब्दुल कादिर

श्री बंशीधर नगर- प्रखंड के बरडीहा ग्राम स्थित डॉ रिजवान अंसारी के आवास पर मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के तत्वावधान में शोहदा -ए- कर्बला कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था मुहर्रम की चांद रात से लेकर सातवीं तारीख को शोहदा ए कर्बला कॉन्फ्रेंस का समापन किया गया इस अवसर पर मौलाना अब्दुल कादिर साहब ने बताया कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है। हजरत इमाम हसन हुसैन की ओर से परिवार सहित सच्चाई और हक के लिये दिये गये बलिदान का वाक्या सुनाया गया उन्होंने कहा कि वाक्या सुनकर लोगों के आंखों से आंसू आ गया। उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हसन हुसैन की शहादत इंसाफ त्याग और बलिदान का सबक देता है. मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा मौलाना अब्दुल कादिर साहब को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।मौके पर हाफ़िज अब्दुल हकीम अंसारी,सदर व पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद शेख,डॉ ताहिर हुसैन,मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर राकीब अनवर,वकील अहमद, शमीम अख्तर,फिरोज आलम,डॉ रिजवान अहमद,परवेज आलम, इमरान आलम,अमीर हसन,हाफिज मनउवर अंसारी, मौलवी रेयाज अंसारी,मसउवर अंसारी,साजिद,रईस,अफरोज,फुलमोहम्मद,तौहीद,
अप्पू,इंतजार,समसिर,रासीब, खालिद,रागिब,असलम,नौशाद,सागिर, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment