बीडीओ ने किया प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर;— झारखंड सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर शुरू की गई मुख्यमंत्री माईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता ने प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर के लिये अलग अलग तिथि निर्धारित करते हुये नोडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है इस योजना के तहत 21 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की महिलाओं को झारखंड सरकार रोजमर्रा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 1000 रुपये प्रतिमाह बैंक खाते में डालेगी।निर्धारित तिथि के अनुसार कुंबा खुर्द व बिलासपुर पंचायत सचिवालय में तीन अगस्त को, हलीवन्ता कला व पिपरडीह पंचायत सचिवालय में 4 अगस्त को, चितविश्राम एवं नरही पंचायत सचिवालय में 5 अगस्त को, कुशदण्ड एवं हुलहुला खुर्द पंचायत सचिवालय में 6 अगस्त को, गरबाँध एवं भोजपुर पंचायत सचिवालय में 7 अगस्त को, कधवन एवं कोलझिकि पंचायत सचिवालय में 8 अगस्त को शिविर लगाकर 21 से 50 वर्ष की महिलाओं से फॉर्म जमा कराया जायेगा। शिविर के सफल आयोजन के लिये कुम्बा खुर्द पंचायत सचिवालय में जनसेवक ज्ञानचंद केशरी, बिलासपुर पंचायत सचिवालय में प्रखंड समन्वयक पंचायती राज कौशल कुमार, हलीवन्ता पंचायत सचिवालय में जन सेवक विकास कुमार,पिपरडीह पंचायत सचिवालय में कनीय अभियंता रविंद्र मिंज,चितविश्राम पंचायत सचिवालय में जनसेवक ज्ञान केशरी,नरही पंचायत भवन में प्रखंड समन्वयक पंचायती राज कौशल कुमार,कुशदण्ड पंचायत सचिवालय में जनसेवक विकास कुमार,हुलहुला खुर्द पंचायत सचिवालय में कनीय अभियंता रविन्द्र मिंज,गरबाँध पंचायत सचिवालय में जनसेवक ज्ञान केशरी, भोजपुर पंचायत सचिवालय में प्रखंड समन्वयक पंचायती राज कौशल कुमार,कधवन पंचायत सचिवालय में जनसेवक विकास कुमार, कोलझिकि पंचायत सचिवालय में कनीय अभियंता रविन्द्र मिंज को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किया गया है।

Leave a Comment