बीडीसी मृदुला द्विवेदी ने अबुआ आवास में अनियमितता का आरोप लगाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:–प्रखंड के चितविश्राम पंचायत की बीडीसी मृदुला द्विवेदी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर अबूआ आवास के लाभुक चयन हेतु की गई ग्राम सभा में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है.बीडीओ को दिये आवेदन में उन्होंने लिखा है कि अबुआ आवास के लिये गरीब ,असहाय, विधवा, दिव्यांग व जरूरतमंद लाभुकों का चयन ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम सभा में ही करना था,लेकिन प्रखंड कर्मी एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा केवल अबुआ आवास के नामित सूची को पढ़वा कर एवं ग्राम सभा में उपस्थित सभी लोगों का हस्ताक्षर एवं अंगूठे का निशान लगवा कर ग्राम सभा रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया गया. उन्होंने कहा है कि मनमानी तरीके से लाभुकों का चयन किया जा रहा है जो चितविश्राम पंचायत के गरीब, असहाय, विधवाओं एवं दिव्यांगों के साथ सरासर अन्याय हुआ है.उन्होंने पुनः ग्राम सभा कराकर ग्राम सभा के माध्यम से जरूरतमंद लाभुकों का चयन ग्राम सभा में ही करने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment