



श्री बंशीधर नगर:
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से फैली, क्षेत्र में उनके समर्थकों के बीच चिंता और मायूसी का माहौल पसर गया।
विधायक के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मनु बाबा ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए अपने पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसके बाद बड़ी संख्या में समर्थकों ने विधायक की अस्पताल में भर्ती तस्वीर साझा कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
शनिवार को रांची के मेडिका अस्पताल में विधायक का हालचाल जानने के लिए कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियाँ पहुँचीं। इनमें पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, विश्रामपुर विधायक नरेश सिंह, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य ताहिर अंसारी, और वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर पांडेय प्रमुख रहे। भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यकर्ता भी इस दौरान अस्पताल पहुंचे और विधायक के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
समर्थकों ने उम्मीद जताई है कि विधायक अनंत प्रताप देव जल्द ही स्वस्थ होकर अपने कर्तव्यों का पुनः निर्वहन करेंगे।