भाकपा माले का भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर-भाकपा माले का भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन पीडब्लूडी परिसर में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ सांगठनिक सवालों को पूरा करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की दावेदारी के लिये कैसे मजबूती के साथ चुनावी अभियान को संचालित किया जाय को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था।माले राज्य कमिटी सदस्य कामरेड रविन्द्र भुइयां ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा व संघ परिवार की साम्प्रदायिक,फांसीवादी मनसूबे को पीछे धकेलने की चुनौती आज सबसे बड़ी चुनौती है।उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाकपा माले गठबंधन की राजनीति के साथ दृढ़ता से खड़ा रहेगा और अंतिम दम तक इसकी सफलता के लिये प्रयासरत रहेगा उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव में सम्मानजनक दावेदारी व भागीदारी के लिये प्रयास करेगा।उन्होंने कहा कि चुनाव में दृढ़ता व प्रभावशाली ढंग से राजनीतिक अभियान को संचालित करने के लिये मजबूत सांगठनिक ढांचा की जरूरत है उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व गांव गांव में हरहाल में इसे पूरा कर लेना है उपस्थित सदस्यों का हौसला बढ़ाते हुये उन्होंने इस चुनौती की दिशा में बढ़ने की अपील किया।राज्य कमिटी सदस्य सह जिला सचिव कालीचरण मेहता ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विगत 15 वर्षों से भाजपा इस क्षेत्र की जनता के सपनो व अरमानो का गलाघोटने का काम किया है इस क्षेत्र की पहचान आज भी पलायन व भुखमरी जस की तस बनी हुई है क्षेत्र के हजारों नवजवान बड़े शहरों में ठोकरें खाने को मजबूर है.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के हिस्से का 1.36लाख करोड़ रुपये दबा कर रखा है.झारखंड गरीबी व भुखमरी से बेहाल है।झारखंड की खुशहाली और आदिवासियों की बात करने वाले स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही और उनकी पार्टी भाजपा जनता की जरूरी सवालों के बजाय पूरे समाज मे नफरत का माहौल बनाकर वोट की फसल बटोरने की घिनौनी साजिश कर रही है।उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुये कहा कि हमे हरहाल में झारखंड के चुनाव में बाबा साहेब के संविधान की रक्षा,जल,जंगल व जमीन की रक्षा और झारखंड की बेहतरी और खुशहाली के लिये कमर कसना है हरहाल में गावो में जाकर राजनीतिक अभियान को आगे बढ़ाते हुये हरहाल में भाजपा के फासीवादी,सविधान विरोधी कदमो को रोकना है।सम्मेलन को जिला कमिटी सदस्य कामेश्वर विश्वकर्मा, लालमुनी गुप्ता,लक्ष्मण सिंह,महेंद्र सिंह,वरुण बिहारी यादव,भोला यादव,दिलीप गुप्ता,कृष्णा यादव,राजेन्द्र विश्वकर्मा,गिरधारी सिंह,जाहूदिन अंसारी,अमरेश सिंह,राजेन्द्र राम,कमलेश सिंह गोड़, महाजन साव ने सम्बोधित किया सम्मेलन में बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Comment