



श्री बंशीधर नगर- थाना के निवर्तमान थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक के स्थानांतरण पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सम्मानित किया।श्री नायक को सामूहिक रूप से बुके ,अंग वस्त्र तथा राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट कर विदाई दिया इस अवसर पर निवर्तमान थाना प्रभारी आदित्य नायक ने कहा कि नगर उंटारी में बिताया गया मेरा कार्यकाल मेरे पुलिस जीवन का सबसे यादगार और सीख से भरपूर अनुभवों में से एक रहा यहां की जनता, राजनीतिक पार्टियों के नेताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने मुझे निरंतर सहयोग और सम्मान दिया, जिसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं मैंने सदैव कोशिश की कि कानून-व्यवस्था बनाये रखते हुये आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान किया जाये।चाहे वह बाजार क्षेत्र में सुरक्षा की बात हो या सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की जिम्मेदारी हर कार्य को मैंने अपने ड्यूटी से ज्यादा एक सामाजिक दायित्व समझकर निभाया इधर भाजपा का प्रतिनिधि मंडल ने नये थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार का स्वागत किया प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से लक्ष्मण राम, शैलेश चौबे, अशोक सेठ, विभूति भूषण चौबे, विकास पांडेय, अजय कुमार, मुकेश प्रजापति सहित अन्य शामिल थे।