मध्य विद्यालय कुशदंड में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर:-प्रखंड के ग्राम पंचायत कुशदंड के मध्य विद्यालय कुशदंड में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता, मुखिया कुमारी रेखा, प्रखंड कार्यालय प्रधान अनिल कुमार सिंह, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शैलेश चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में कुल 897 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमे 274 आवेदन का त्वरित निष्पादन किया गया शेष 623 आवेदन लंबित रह गये।कार्यक्रम में अबुआ आवास के 542 आवेदन,15वा वित्त के 2 आवेदन,मनरेगा के तहत नये कार्य के लिए 16 आवेदन,नये जॉब कार्ड के लिए 24 आवेदन,नये राशन कार्ड व संशोधन के लिए 40 आवेदन,सर्वजन पेंशन योजना के लिए 100 आवेदन,आधार पंजीकरण के लिए 2 आवेदन, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 19 आवेदन, पेयजल के लिए 3 आवेदन, कल्याण विभाग के लिए 1 आवेदन तथा 141 लोगो का स्वास्थ्य जांच किया गया।कार्यक्रम में बीडीसी लालो खातून, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्ञान चंद्र केशरी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोसलिस्ट राम, महिला पर्वेक्षिका माया कुमारी, प्रखंड समन्वयक रामकिशुन राम, ग्राम सेविका उषा देवी, लालती देवी, लघु कुटीर उद्योग समन्वयक सुमित कुमार, लिपिक मनोज कुमार , वेद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज समन्वयक कौशल कुमार ने किया।

Leave a Comment

WhatsApp us