



श्री बंशीधर नगर:– नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत चचेरिया स्थित बगैयाटांड़ माउंट हीरा ऑर्गनाइजेशन की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आगामी मोहर्रम पर्व की तैयारियों को लेकर बुलाई गई थी, जिसमें कमेटी के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से सद्दाम आलम को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष (सदर) चुना गया। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे गांव और मोहल्ले को इस्लामी परचम और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। इसके अलावा साउंड सिस्टम की भी व्यवस्था की जाएगी।
अध्यक्ष सद्दाम आलम ने सभी सदस्यों से अपील कि वे आपसी भाईचारे के साथ काम करें और अमन-शांति का संदेश फैलाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी या विवाद की स्थिति न बने, इसके लिए कमेटी पूरी सतर्कता बरतेगी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मिन्नतुल्लाह अंसारी, संरक्षक एवं युवा समाजसेवी महमूद आलम सीनियर, पत्रकार अरमान खत्री, खजांची तालिब खान एवं पुटुन खान, सूचना मंत्री सद्दाम व विक्की, सचिव बिट्टू खान, जैद खान, छोटू, महामंत्री वारिस हाशमी, आमिर सुभानी समेत कमेटी के अन्य सदस्य राजू अंसारी, शहंशाह खान, इरफान खान, अनीस खान, सद्दाब खान, पुद्दु सिद्दीकी, आशिक अंसारी आदि मौजूद थे।