



श्री बंशीधर नगर:– चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पद के लिए रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नाम का प्रस्ताव अशोक जायसवाल, कामेश्वर प्रसाद और आशीष कुमार ने किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद रजनीकांत मधुर ने कहा कि वह व्यापारियों के हित में कार्य करने के लिए पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें सभी व्यपारियो का पूरा समर्थन मिल रहा है।
नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. धर्मचंद अग्रवाल, कामता प्रसाद, मंटू प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, संजीत कुमार छोटू, ओमप्रकाश मुन्ना, आशीष अग्रवाल, अजय मुखिया, मिंटू कुमार, कमलेश मेहता, नीरज जायसवाल, विनीत कुमार, शरद ‘पप्पू’ जायसवाल, अनुप विश्वकर्मा, विनय प्रसाद, संतोष प्रसाद, सुनील जायसवाल, अमित कुमार, सोनू आढ़त और नीलू प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रजनीकांत मधुर के नामांकन को लेकर स्थानीय व्यापारी वर्ग में उत्साह का माहौल है। चुनावी प्रक्रिया के तहत अब अन्य उम्मीदवारों की ओर से नामांकन दाखिल किए जाने की संभावना बनी हुई है।