रविकांत पाठक प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:–सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक को विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा विगत 02 -05 फरवरी तक सरस्वती विद्या मंदिर ललमटिया(गिरीडीह) में आयोजित प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में सम्मानित किया गया.यह सम्मान उन्हें सत्र 2022-23 में आयोजित माध्यमिक परीक्षा में शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी से भैया-बहनों के उतीर्ण होने के लिये दिया गया.सम्मेलन में प्रधानाचार्य रविकांत पाठक को शॉल एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य को सम्मानित किये जाने पर विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है तथा बधाईयों का तांता लगा है. विद्यालय के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ धर्मचन्दलाल अग्रवाल, राजकुमार प्रसाद,सचिव रविप्रकाश,सह सचिव अनिल कुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष विद्या भास्कर, अभिभावक प्रतिनिधि चंदन कुमार, समिति सदस्या शशिकला, नीरज पाण्डेय, सदस्य अशोक कुमार सिंह आदि ने बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान प्रधानाचार्य, आचार्य, अभिभावक एवं भैया-बहनों के परिश्रम का फल है।

Leave a Comment