
रामविलास पासवान सेवा समिति का अध्यक्ष बने मोहित, सचिव बसंत यह समिति सेवा और समाज के उत्थान के लिये है:अनुराग श्री बंशीधर नगर-स्थानीय जल क्रांति भवन के प्रांगण में रामविलास पासवान सेवा समिति के तत्वाधान में पासवान समाज प्रखंड स्तरीय बैठक बबन पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड समिति के गठन किया गया।प्रखंड समिति के लिये सर्वसम्मति से कबीर पासवान को अध्यक्ष, बसंत पासवान को सचिव,मिथलेश पासवान को कोषाध्यक्ष,जयकुमार पासवान को संरक्षक तथा श्रीराम पासवान को संयोजक सहित 21 सदस्यीय समिति के सदस्य बनाये गये।बैठक को सम्बोधित करते हुये रामविलास पासवान सेवा समिति के संस्थापक अनुराग पासवान ने समिति के उद्देश्यों की चर्चा करते हुये कहा कि यह समिति सेवा और समाज के उत्थान के लिये है.समाज को कुरीतियों से बचाने के लिये है उन्होंने कहा कि समाज के साथ साथ जरूरत पड़ने पर सभी वर्गों के गरीब परिवार को शिक्षा व स्वास्थ्य में मदद किया जायेगा उन्होंने कहा कि यह संगठन राजनीति से सबंधित नही है।बबन पासवान व सेवा निवृत्त शिक्षक अर्जुन पासवान ने कहा कि समाज सेवा के साथ साथ समय समय पर रक्तदान कर लोगो का जीवन बचाने के लिये यह समिति संकल्पित है।यह समिति लोगो को जोड़कर और सेवा कर नया इतिहास रचेगा हम सभी तन मन व धन के साथ आगे बढ़ेंगे उक्त दोनों ने समाज के युवाओं से सेवा समिति से जुड़ने की अपील किया।बैठक में सुमेर पासवान,राम प्रवेश पासवान,संजय पासवान,अरविंद पासवान,अभय पासवान,त्रिवेणी पासवान,विद्या पासवान,सुनील पासवान,अशोक पासवान,बनारसी पासवान,मनोज पासवान,दिनेश पासवान सहित बड़ी संख्या में पासवान समाज के लोग उपस्थित थे।


contact@khaskhabarlivee.com Khas Khabar Live
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[democracy id="1"]

एमके इंटरनेशनल स्कूल में होली उत्सव का किया गया आयोजन
Khas Khabar Live



बंशीधर महोत्सव के सफल तैयारी को लेकर बैठक हुआ संपन्न
Khas Khabar Live

झामुमो नेता ताहीर अंसारी की माता का हुआ निधन,क्षेत्र में शोक की लहर
contact@khaskhabarlivee.com Khas Khabar Live