



श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:– 49व राष्ट्रीय जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता हेतु झारखंड बालक एवं बालिका टीम का चैन ट्रायल सह प्रशिक्षण शिविर 20 जनवरी को चितरंजन, जामताड़ा में सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया गया था। इस चैन ट्रायल में विभिन्न जिले के बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग लिए थे जिसमें गढ़वा जिला बंशीधर नागर के बरोडीह गांव के रहने वाले अनंजय सिंह का चयन किया गया है चयन होने पर उनके गांव में खुशी की लहर है इसकी जानकारी गढ़वा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकाश स्वदेशी ने दिया। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय गढ़वा जिला कबड्डी संघ के पूर्व सचिव व वर्तमान कोच अजय कुमार गुप्ता का जाता है जिनके अथक प्रयाश से आज हमारे गढ़वा जिला के कबड्डी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग ले पा रहे है । अनंजय झारखंड टीम के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 28 जनवरी 2024 को हैदराबाद जाएंगे।