वर्ग दशम के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का किया गया आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आज के बच्चे कल के भविष्य हैं:सनिधा सोनी

श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:—राजकीय कृत उच्च विद्यालय चितविश्राम में वर्ग दशम के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया सनिधा सोनी प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।विदाई समारोह में दसवीं के कई छात्र छात्राओं ने अपने स्कूली सफर का अनुभव अन्य विद्यार्थियों के साथ साझा किया।विदाई समारोह संबोधित करते हुए मुखिया सनिधा सोनी ने कहा कि
आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। आप अभी दसवीं की परीक्षा देने जा रहे हैं तन मन से पढ़ाई करें और अपना रिजल्ट अच्छा करें । उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रमी बनें और हमेशा अच्छा करने की सोच रखें। देश और राष्ट्र के लिए कुछ करने की मन में बनाए रखे। विद्यालय प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने कहा कि विदाई का पल दुखदाई होता है, लेकिन मैं आप सबों को विद्यालय से विदा तो नहीं कर रहा हूं पर विधि के विधान के अनुसार आगे आप सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो इस बात को ध्यान में रखते हुए विदाई दी जाती है। आप सभी अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दें और अच्छा रिजल्ट करें यही मेरी शुभकामना है। कार्यक्रम के अंत में दशम वर्ग के छात्राओं के बीच कॉपी एवं कलाम का वितरण किया गया।विदाई गीत प्रस्तुत करने वाले छात्राओं में रीति पांडेय,स्मिता कुमारी,साक्षी सिंह,हलीमा खातून,मनीषा कुमारी का नाम शामिल है। मौके पर विद्यालय अध्यक्ष सारिका शर्मा,शिक्षक तनवीर आलम,द्वारिका पांडेय, अमित कुमार गुप्ता,रितेश कुमार, किशोर कुणाल,उमेश गुप्ता,नरेंद्र श्रीवास्तव,रंजीता, विद्या दुबे,श्वेता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment