



कांडी/गढ़वा:–कांडी प्रखंड के मुख्य सड़क स्थित ग्रामीण बैंक के नजदीक रविवार को नव प्रतिष्ठान शशि भोजनालय सह रेस्टुरेंट का उद्घाटन किया गया।जिसका विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी विकास दुबे ने फीता काटकर रेस्टुरेंट का उद्घाटन किये।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांडी जैसे छोटे जगह में इस तरह के होटल एवं रेस्टुरेंट की सख्त जरूरत थी।यहां पर लोगों को शुद्ध और अच्छे व्यंजन खाने को मिलेंगे।प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर शशि कुमार ने बताया कि यहां पर दोनों तरह के शाकाहारी व मांसाहारी भोजन की व्यवस्था होगी।साथ ही साउथ इंडियन डिस भी लोगों को मिलेंगे।हमारे यहां पूरे परिवार के साथ खाने का आनंद लिया जा सकता है।
नव प्रतिष्ठान के शुभारंभ के मौके पर अनूप कुमार,अरुण कुमार,सुरेंद्र विश्वकर्मा, राजेन्द्र तिवारी,जेपी सोनी,गाजी खान,पंकज कुमार,ऋषि कुमार,नीलेश कुमार,शंभु नाथ पाण्डेय,छोटू कुमार,राजेन्द्र तिवारी,अरविंद दुबे सहित कई लोग उपस्थित थे।