



श्री बंशीधर नगर:–
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के भूमि संरक्षण निदेशालय (जेएएमटीटीसी) द्वारा केतार और भवनाथपुर प्रखंड की दो महिला समूहों को ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और कृषि कार्यों में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना है।गढ़ परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव ने दोनों महिला समूहों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा, “सरकार की योजनाएं महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर दे रही हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सशक्त हो रही है।”विधायक ने उम्मीद जताई कि ट्रैक्टर मिलने से महिलाएं कृषि कार्यों को अधिक दक्षता से कर पाएंगी, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने इसे महिलाओं को परंपरागत भूमिकाओं से आगे बढ़ाकर उद्यमिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।जिन महिला समूहों को ट्रैक्टर दिए गए, उनमें भवनाथपुर प्रखंड का सूरज आजीविका सखी मंडल सिंहपुर और केतार प्रखंड का मां संतोषी आजीविका सखी मंडल शामिल है।इस कार्यक्रम में झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, भूमि संरक्षण पदाधिकारी चंद्र किशोर कुमार, क्षेत्र पर्यवेक्षक शशिभूषण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अमर नाथ पांडेय, सूरज सखी मंडल की अध्यक्ष रीना देवी, मां संतोषी मंडल की अध्यक्ष सुचिता देवी, श्यामसुंदर राम, सुधीर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस पहल को महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास की दिशा में एक प्रभावशाली कदम के रूप में देखा जा रहा है।