शोहदा -ए- कर्बला कॉन्फ्रेंस का किया गया आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर:– नगर पंचायत क्षेत्र के चेचरिया (बगैयाटाड़) स्थित माउंट हीरा ऑर्गेनाइजेशन कमेटी के तत्वाधान में मंगलवार की शाम में शोहदा -ए -कर्बला कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश बैढ़न से आए मौलाना गुलाम साबिर ने कहा कि अपने ईमान, इस्लाम धर्म और इंसानियत के लिए जान न्योछावर करने वाले हजरत इमाम हुसैन कयामत तक लोगों के दिलों में याद किये जायेंगे।उन्होंने कहा कि हमे हमेशा हक के रास्ते पर चलना चाहिऐ और हमे हमेशा इल्म हासिल करते रहना चाहिएं। मौलाना एजाज अंजुम ने मुल्क़ मे अमन चैन व तरीके की दुआ मांगी। कार्यक्रम के अंत में सलातो सलाम पढ़कर समापन किया गया।माउंट हीरा ऑर्गेनाइजेशन अध्यक्ष सद्दाम आलम ने कहा कि शोहदा -ए-कर्बला के समापन के बाद लंगर खानी व शरबत पानी का भी आयोजन किया गया। अध्यक्ष सद्दाम आलम के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।मौके पर मौलाना एजाज अंजूम,
मौलना अमीरुद्दीन साहब,मौलना पैगाम रजा,मौलाना मुख्तार,
मौलाना इम्तियाज,मौलाना आबिद हुसैन,सदर तौहीद खान,कलाम खान,हैदर खान,महमूद आलम सीनियर,सेराज खान,अध्यक्ष सद्दाम आलम,उपाध्यक्ष आरिफ खान,झामुमो युवा नेता लाल बाबू खान,तालिब खान,आमिर सुभानी,अमन हीरो,साहिद सिद्दीकी,गब्बर सौदागर,गोलू,आशिक,अतीक,सद्दाम,अबूताज शहंशाह,शादाब,अनीश सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment