



श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:– श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ समिति श्री बंशीधर नगर की ओर से अनिकेत पैलेस में आयोजित एक समारोह में निवर्तमान एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी को सम्मानित किया गया। श्री केसरी को यह सम्मान श्री बंशीधर नगर शहर के पाल्हे जतपुरा में पिछले वर्ष अनंत समलंकृत पूज्यपाद श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामीजी महाराज के चातुर्मास्य व्रत के उपलक्ष्य में उनके पावन सानिध्य में आयोजित श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीरामानुजाचार्य सहस्राब्दि जयंती स्मृति महामहोत्सव के विराट आयोजन को सफल बनाने में अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया। उस मौके पर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तीन वर्षों तक श्री बंशीधर नगर में सेवा और ऐतिहासिक महायज्ञ के सफल आयोजन में योगदान का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। श्री बंशीधर जी की कृपा से उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर नगर अनुमंडल शांत शहर है, यहां के लोग मिलनसार एव हर सुख दुख ने शामिल होकर हौसला अफजाई करने वाले हैं। यहां लोग एक दूसरे के पर्व त्यौहार में शामिल होकर आपसी सौहार्द बनाए रखते है। एसडीपीओ ने कहा कि तीन वर्षो का कार्यकाल श्री बंशीधर में बेहतर तरीके से बीता है। इस दौरान रामनवमी, श्री बंशीधर महोत्सव, मोहर्रम एवं चातुर्मास्य व्रत सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का भव्य और दिव्य आयोजन हुआ, जो जीवनकाल तक स्मरणीय रहेगा। समिति की ओर से लेखा पदाधिकारी धीरेन्द्र चौबे ने कहा कि लगभग महायज्ञ में जुटी 50 लाख लोगों से अधिक की भीड़ को पुलिस ने जिस तरह व्यवस्थित कर आयोजन को सफल बनाया उसमें एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी का रोल अहम रहा है। रमना थाने में छठ को लेकर प्रशासन और पब्लिक के बीच गतिरोध को समाप्त कर उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल कर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने श्री केसरी की प्रोन्नति के साथ साथ स्वस्थ और सुदीर्घजीवन की कामना की। उस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता बैजनाथ तिवारी व निवर्तमान वार्ड पार्षद रंजन कुमार उर्फ छोटू ने भी विचार व्यक्त किया।
महायज्ञ समिति और चेंबर ने किया सम्मानित
समारोह में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। चेंबर के पदाधिकारियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन नगर पंचायत के सिटी मैनेजर रवि कुमार ने किया।
समारोह में ये थे उपस्थित
समारोह में बैजनाथ तिवारी, रिटायर्ड कैप्टन सुनील कुमार चौबे अधिवक्ता राजेश पांडेय,धर्मेंद्र प्रताप देव और बंगाली सिंह,संजय पांडेय,विक्रांत सिंह उर्फ सोनू सिंह,गोपाल प्रसाद जायसवाल,मिकी जायसवाल,राकेश विश्वकर्मा, अनूप निराला,विद्या भाष्कर, ओमप्रकाश चौबे,वीरेंद्र प्रसाद,
पंकज कुमार चौबे,रंजन कुमार छोटू,अनूप निराला,समेत कई लोग उपस्थित थे।