



श्री बंशीधर नगर : 79 वां स्वतंत्रता दिवस श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। अनुमंडल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह, एसडीओ आवास एवं कार्यालय में एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने तिरंगा फहराया एवं झंडे को सलामी दी। जबकि एसडीपीओ आवास एवं कार्यालय में एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख उर्मिला देवी ने तिरंगा फहराया। अनुमंडल अस्पताल में डीएस डॉ सुचित्रा कुमारी, श्री बंशीधर नगर थाना में थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार, महिला थाना में थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी, नगर पंचायत कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल, शंकर प्रताप देव इंटर एवं डिग्री कॉलेज में सचिव सह पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव,टीडीएम कॉलेज अधौरा में कॉलेज के अध्यक्ष राजेश्वर प्रताप देव ने तिरंगा फहराया। वन कार्यालय में रेंजर प्रमोद कुमार, आरके पब्लिक स्कूल अधौरा में स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय,विशुनपुर स्थित मिलिनियम पब्लिक स्कूल में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ताहीर अंसारी,
बिरला ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सिद्धनाथ प्रसाद, सरस्वती विद्या मंदिर में समिति के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, एमके इंटरनेशनल स्कूल जंगीपुर में स्कूल के चेयरमैन डॉ अभिमन्यु सिंह,पुरैनी मिलिनीयम पब्लिक स्कूल में पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में संरक्षक रामप्रसाद एवं एफपीओ कार्यालय में अध्यक्ष बाबूलाल दुबे ने तिरंगा फहराया।